1967 के समझौतेः 1967 में दोनों देशों के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा का औपचारिक रूप से निर्धारण एवं सीमांकन किया गया था, फिर भी दोनों राष्ट्रों को अलग करने वाली सीमा रेखा जमीनी स्तर पर लागू नहीं हुई है।
ड्रग्स के अवैध प्रवाहः भारत के चार पूर्वोत्तर राज्यों की म्यांमार के साथ साझा सीमाएं हैं। भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह सहित बंगाल की खाड़ी को भी म्यांमार के साथ साझा करता है।
बाड़ का निर्माणः हालिया संदर्भ में भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों की समस्या की जांच के लिए, भारत सरकार ने वर्ष 2013 में भारत-म्यांमार सीमा पर बॉर्डर पिल्लर संख्या 79 से 81 के बीच के क्षेत्र को बाधित करने के लिए एक कार्यवाई की मंजूरी दी।
संयुक्त राष्ट्र की नशीली दवाओं की स्थिति पर क्षेत्रीय सम्मेलन
|