‘इन्क्लूजन ऑफ़ लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, इंटरसेक्स एंड क्वीर (LGBTIQ+) पर्सन्स इन द वर्ल्ड ऑफ़ वर्क’ रिपोर्ट

मई 2022 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने ‘इन्क्लूजन ऑफ लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, इंटरसेक्स एंड क्वीर (LGBTIQ+) पर्सन्स इन द वर्ल्ड ऑफ वर्क’ नामक एक रिपोर्ट जारी की।

  • ILO के अनुसार विश्व में LGBTIQ+ व्यत्तिफ़यों को यौन अभिमुखता, लिंग पहचान, लिंग अभिव्यत्तिफ़ और यौन विशेषताओं के आधार पर उत्पीड़न, हिंसा और भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
  • रिपोर्ट में सदस्य देशों, नियोत्तफ़ा संगठनों और श्रमिकों के प्रतिनिधियों से सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम आरंभ करने की सिफारिश की गई है। ताकि समाज में LGBTIQ+ व्यत्तिफ़यों के सामने आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।
  • ILO के अनुसार, इस समुदाय के खिलाफ भेदभाव, न केवल LGBTIQ+ व्यत्तिफ़यों और उनके परिवारों को सहन करना पड़ता है।