सेमी-हाई-स्पीड सेल्फ-प्रोपेल्ड वंदे भारत ट्रेनसेट का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई द्वारा स्वदेशी प्रयासों से किया गया।
इन ट्रेनों में अत्याधुनिक विशेषताएं हैं, जैसे त्वरित त्वरण, यात्र के समय में पर्याप्त कमी, 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति, ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) आधारित यात्री सूचना प्रणाली आदि।