21 नवंबर, 2022 को चीन की विकास सहायता एजेंसी, चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट कॉआपरेशन एजेंसी (सीआईडीसीए) ने कुनमिंग शहर में पहली बार 19 सदस्यों वाले‘हिंद महासागर क्षेत्र मंच’ की मेजबानी की, जिसमें मुख्य देश भारत ही शामिल नहीं था।’ चीन का ये मंच ‘इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA)’ के प्रत्युतर के रूप में देखा जा रहा है। मालदीव तथा ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मंच में भाग नहीं लिया था। इसका आयोजन ‘चाइना इंटरनेशनल डेवेलपमेंट को-ऑपरेशन एजेंसी (CIDCA)’ ने किया था। इस एजेंसी का गठन 2018 में किया गया था।