आयकर अधिनियम 1961

आयकर अधिनियम 1961 पारित किया गया, जो 1 अप्रैल 1962 से लागू हुआ, जिसे कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2021 से संशोधित करने का प्रावधान किया गया। यह अधिनियम सम्पूर्ण भारत में लागू हुआ। इस अधिनियम की धारा 2(9) के अनुसार कर निर्धारण वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ तथा 31 मार्च को पूर्ण होने वाली 12 माह की अवधि होती है।

  • इस अधिनियम की धारा 6 में किसी भी व्यक्ति के निवास से संबंधित प्रावधान हैं। किसी व्यक्ति की यह स्थिति कि वह भारत में निवासी है या अनिवासी है या सामान्य रूप से निवासी नहीं है।

यूनियन ऑफ़ इंडिया बनाम मोहित
मिनरल प्राइवेट लिमिटेड मामले

उच्चतम न्यायालय ने यूनियन ऑफ इंडिया बनाम मोहित मिनरल प्राइवेट लिमिटेड मामले में निर्णय दिया है कि GST परिषद की सिफारिश केंद्र व राज्यों पर बाध्यकारी नहीं है। नवीनतम निर्णय के अनुसार, संसद और राज्य विधानमंडलों दोनों के पास GST पर कानून बनाने की समकालिक शक्ति हैः

  • GST परिषद की सिफारिशों केवल प्रेरक हैं (बाध्यकारी नहीं) अनुच्छेद 279। यह उल्लेख नहीं करता है कि GST परिषद के सभी निर्णय पक्षकारों पर बाध्यकारी हैं।
  • अनुच्छेद 246। संसद के साथ-साथ राज्य विधानमंडलों को भी GST से संबंधित कानून बनाने का अधिकार देता है। ।
  • ये अपने क्षेत्रधिकार में वस्तुओं और सेवाओं के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित कर सकते हैं।