​हाइब्रिड प्रतिभूतियां (Hybrid Securities​)

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हाइब्रिड प्रतिभूतियों पर एक 20 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

समिति के अध्यक्ष: के-वी कामथ।

उद्देश्यः हाइब्रिड प्रतिभूतियों के विकास को बढ़ावा देना, इनके निर्गमन को सुगम बनाना और घरेलू एवं वैश्विक पूंजी को आकर्षित करना।

समिति का कार्य: यह समिति हाइब्रिड प्रतिभूतियों के प्राथमिक और द्वितीयक बाजारों के विकास तथा विनियमन से संबंधित मुद्दों पर सिफारिशें प्रस्तुत करना है।

  • हाइब्रिड प्रतिभूतियां निवेश के साधन हैं। ये दो या दो से अधिक विभिन्न वित्तीय साधनों को जोड़ते हैं। इनमें सामान्यतया इक्विटी और बॉन्ड (ऋण) जैसी विशेषताएं होती हैं। उदाहरण के लिए, अवसंरचना निवेश न्यास (InvITs), रियल एस्टेट निवेश न्यास (REITS), प्रेफर्ड स्टॉक्स आदि।