भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हाइब्रिड प्रतिभूतियों पर एक 20 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
समिति के अध्यक्ष: के-वी कामथ।
उद्देश्यः हाइब्रिड प्रतिभूतियों के विकास को बढ़ावा देना, इनके निर्गमन को सुगम बनाना और घरेलू एवं वैश्विक पूंजी को आकर्षित करना।
समिति का कार्य: यह समिति हाइब्रिड प्रतिभूतियों के प्राथमिक और द्वितीयक बाजारों के विकास तथा विनियमन से संबंधित मुद्दों पर सिफारिशें प्रस्तुत करना है।