​विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) 1999 ने विदेशी मुद्रा नियियमन अधिनियम (FERA), 1973 की जगह ली है। इसे 1 जून 2000 से लागू किया गया।

FEMA के उद्देश्यः विदेशी मुद्रा को संरक्षित करने के भारत के दृष्टिकोण को विदेशी मुद्रा को प्रबंधित करने के दृष्टिकोण में बदलना। भारत के निर्यात और पूंजी प्रवाह को बढ़ाने में मदद करना