एन पी टी की पंचवर्षीय समीक्षा बैठक

अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में परमाणु हथियार अप्रसार संधि (NPT) के 10वें समीक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह एन पी टी की पंचवर्षीय समीक्षा बैठक थी। एन पी टी ने 2020 में 50 वर्ष पूरे किये हैं। न्यूयॉर्क में आयोजित दसवां अप्रसार संधि समीक्षा सम्मेलन (Non-Proliferation Treaty-NPT) रूस की आपत्ति के कारण बिना किसी मजबूत परिणाम के समाप्त हो गया।

रूस की असहमतिः दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Zaporizhzhia nuclear power plant) पर नियंत्रण के साथ-साथ चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र का अधिग्रहण (वर्ष 1986) दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु आपदा के दृश्य, एक और परमाणु आपातकाल की वैश्विक आशंकाओं को जन्म देता है।