​कर्मचारी राज्य बीमा योजना

अगस्त 2022 में ‘श्रम एवं रोजगार मंत्रलय’ (MoLE) ने कर्मचारी राज्य बीमा (Employees' State Insurance-ESI) योजना के विस्तार और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM JAY) के साथ इसके अभिसरण की घोषणा की है।

उद्देश्य: संगठित क्षेत्र में कामगारों और उनके आश्रितों को बीमारी, मातृत्व, अस्थायी या स्थायी शारीरिक अक्षमता तथा कार्य के दौरान मृत्यु अथवा मजदूरी या आय अर्जन क्षमता के नुकसान के विरुद्ध सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

  • यह अभिसरण एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करेगा, जिसमें ESI लाभार्थी ABPM-JAY पैनल में सूचीबद्ध अस्पतालों का लाभ ले सकेंगे तथा ABPM-JAY लाभार्थी ESI सूचीबद्ध अस्पतालों का लाभ उठा सकेंगे।
  • ESI योजना को डवस्म् द्वारा ‘कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948’ के तहत शुरू किया गया है।