सरकार ने दिसंबर 2022 में बैंकएश्योरेंस (Bancassurance) पर नए मानदंड अधिसूचित किए हैं।
इसके तहत बैंक बीमा उत्पाद बेचकर अतिरिक्त राजस्व अर्जित करते हैं तथा बीमा कंपनियां अपने उत्पादों की बिक्री के लिए कार्यबल बढाए बिना अपने ग्राहक आधार का विस्तार करती है।
बैंकएश्योरेंस किसी बैंक और एक बीमा कंपनी के बीच एक व्यवस्था है, जो बीमा कंपनी को अपने उत्पादों को बैंक के ग्राहकों को बेचने की अनुमति देती है।