बैंकएश्योरेंस

सरकार ने दिसंबर 2022 में बैंकएश्योरेंस (Bancassurance) पर नए मानदंड अधिसूचित किए हैं।

  • इसके तहत बैंक बीमा उत्पाद बेचकर अतिरिक्त राजस्व अर्जित करते हैं तथा बीमा कंपनियां अपने उत्पादों की बिक्री के लिए कार्यबल बढाए बिना अपने ग्राहक आधार का विस्तार करती है।
  • बैंकएश्योरेंस किसी बैंक और एक बीमा कंपनी के बीच एक व्यवस्था है, जो बीमा कंपनी को अपने उत्पादों को बैंक के ग्राहकों को बेचने की अनुमति देती है।