मिशनः सतत विकास के लिये बना डिविजन (Division for sustainable development, DSD) नेतृत्व प्रदान करता है एवं यह यूनाइटेड नेशन्स के सतत विकास पर बने सिस्टम के भीतर कुशलता का एक अधिकृत स्रोत है। यह दीर्घोपयोगी विकास के संयुत्तफ़ राष्ट्र आयोग (CSD) के लिये वास्तविक सचिवालय के तौर पर सतत विकास का प्रचार करता है एवं अन्तरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी सहयोग तथा क्षमता निर्माण प्रदान करता है।
संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा 2030 में कुल 17 लक्ष्योंका निर्धारण किया गया था जो इस प्रकार से हैं:
सहस्राब्दि विकास लक्ष्य
|