तटीय सुरक्षा योजना

इसकी कार्यान्वयन वर्ष 2005-06 से की गई थी।

उद्देश्यः सीमा प्रबंधन विभाग तटीय क्षेत्रें, विशेष रूप से तट के निकटवर्ती सतही जल क्षेत्र में गश्त लगाने और निगरानी करने के लिए तटीय राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रें के पुलिस बल की अवसंरचना को सुदृढ़ बनाना है।