सीएएनएसओ एशिया प्रशांत सम्मेलन-2022

2 नवंबर, 2022 को केंद्रीय नागर विमानन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ गोवा में ‘सिविल नेविगेशन सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन’ (सीएएनएसओ) एशिया प्रशांत सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का विषयः ‘थिंक ग्लोबल, कोलैबोरेट रीजनल, एक्सप्लिश लोकल’ है।