मुख्य लक्ष्यः नियमों के आधार पर क्षेत्रीय संरचना की रक्षा करना, सख्त आर्थिक सहयोग का समर्थन करना और क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अनुकूल माहौल स्थापित करने में मदद करना है।
उद्देश्यः हिन्द-प्रशांत पर आसियान आउटलुक में पूर्वी एशिया शिऽर सम्मेलन (EAS), आसियान क्षेत्रीय फोरम (ARF), आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (ADMM-PLUS), विस्तारित आसियान समुद्री मंच (EAMF) और अन्य जैसे प्रासंगिक आसियान प्लस वन तंत्र को मजबूत करना और इनका इष्टतमीकरण शामिल है।