भारत-प्रशांत पर आसियान आउटलुक

मुख्य लक्ष्यः नियमों के आधार पर क्षेत्रीय संरचना की रक्षा करना, सख्त आर्थिक सहयोग का समर्थन करना और क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अनुकूल माहौल स्थापित करने में मदद करना है।

उद्देश्यः हिन्द-प्रशांत पर आसियान आउटलुक में पूर्वी एशिया शिऽर सम्मेलन (EAS), आसियान क्षेत्रीय फोरम (ARF), आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (ADMM-PLUS), विस्तारित आसियान समुद्री मंच (EAMF) और अन्य जैसे प्रासंगिक आसियान प्लस वन तंत्र को मजबूत करना और इनका इष्टतमीकरण शामिल है।

  • आसियान की 40वीं और 41वीं शिखर बैठकः 40वें और 41वें आसियान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 11 नवंबर को नोम पेन्ह में हुआ। वर्ष 2022 आसियान की स्थापना की 55वीं वर्षगांठ है।
  • इस बैठक की थीमः ‘आसियानः चुनौतियों का संयुत्तफ़ समाधान’ है। बैठक में आसियान साझा सुरक्षा समुदाय, सामान्य आर्थिक समुदाय और सामान्य सामाजिक और सांस्कृतिक समुदाय के तीन स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बहुपक्षवाद, सतत विकास और युवा आदान-प्रदान के लिए समर्थन सहित कई लक्ष्यों और परिणामों का प्रस्ताव दिया है।