मजदूरी संहिता विधेयक 2017

  • इस मजदूरी सहिंता में चार अधिनियमों को समाहित किया गया है जो निम्न है-
  • न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, मजदूरी संदाय अधिनियम 1936, बोनस संदाय अधिनियम 1965 और समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976।
  • इस संहिता की एक मुख्य विशेषता सामान्यक (यूनिवर्सल) न्यूनतम मजदूरी प्रस्तुत करना है। इसके साथ-साथ इसमें इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि केन्द्रीय तथा राज्य सरकारें अपने-अपने सलाहकार बोर्ड का गठन करेगी, जो न्यूनतम मजदूरी के निर्धारण तथा महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने सम्बन्धी उपायों पर सिफारिश प्रस्तुत करेगी।