संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (United Nations Office for Disaster Risk Reduction - UNDRR) द्वारा द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ डिजास्टर्स 2000-2019 (The Human Cost of Disasters 2000-2019) रिपोर्ट जारी की गई है।
प्रमुख बिन्दुः रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है।