सितम्बर, 2021 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization- WMO) द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि पिछले 50 वर्षों में मौसम संबंधी आपदाओं के चलते 20 लाख लोगों की मौत हुई है।
प्रमुख बिंदुः आपदाओं की संख्याः 50 वर्षों की अवधि में आपदाओं की संख्या में पांच गुना की वृद्धि हुई है, जिनका कारण जलवायु परिवर्तन, अधिक चरम मौसम और बेहतर रिपोर्टिंग को बताया गया है।
मौतों की घटती संख्याः बेहतर प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और आपदा प्रबंधन के कारण 1970 और 2019 के बीच मौतों की संख्या लगभग तीन गुना कम हो गई।
जलवायु परिवर्तन फुटप्रिंटः जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप दुनिया के कई हिस्सों में मौसम और चरम जलवायु की घटनाएं बढ़ रही है और ये दुनिया के कई हिस्सों में लगातार और गंभीर हो जाएगी।