भारत शंघाई सहयोग संगठन के रूप में सकारात्मक, प्रभावी और अग्रणी भूमिका निभाकर, सभी देशों के बीच भागीदारी का विस्तार करना चाहता है। भारत, वर्ष 2005 में इस संगठन का पर्यवेक्षक बना था तथा अपनी सक्रिय भागीदारी और तमाम गतिविधियों में मानवीय पहलुओं को केंद्र में रखकर भारत ने शंघाई सहयोग संगठन के देशों के बीच अधिक व्यापारिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा दिया है। भारत ने इस क्षेत्र में शांति और समृद्धि को भी बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
नवंबर, 2021 को एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद् (सीएचजी) की 20वीं बैठक नूर-सुल्तान में कजाकिस्तान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया।