सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का पुनर्गठन
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के साथ 23 मई, 2019 को विलय कर दिया गया।
एनएसओ की परिकल्पना सर्वप्रथम रंगराजन आयोग द्वारा सांख्यिकीय मानकों को लागू करने एवं अनुरक्षित रखने तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) द्वारा निर्धारित केंद्रीय एवं राज्य अभिकरणों की सांख्यिकीय गतिविधियों के समन्वय हेतु की गई थी।
वर्ष 2005 में तत्कालीन केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) का विलय कर भारत के मुख्य सांख्यिकीविद की अध्यक्षता में एनएसओ का गठन करने की मंजूरी दी गई थी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के आंतरिक पुनर्गठन का उद्देश्य इसकी स्वायत्तता को बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली को मजबूत करना है।