टीडीएस प्रावधानों को युक्तिसंगत बनाना

कारोबार को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत हित लाभ एजेंटों के हाथों में कर योग्य होते हैं, इसलिए लाभ एजेंटों तक अग्रसारित किया जाएगा।

  • हित लाभ देने वाले व्यक्ति द्वारा कर कटौती के लिए उपबंध करने का प्रस्ताव होगा, बशर्ते वित्त वर्ष के दौरान ऐसे हितलाभों का कुल मूल्य 20,000 रुपये से अधिक न हो।

क्या है प्रत्यक्ष करः यह वैसा कर है, जिसमें करापात और कराघात एक ही व्यक्ति पर पड़ता है अर्थात यह केवल उस व्यक्ति द्वारा दिया जाता है, जिस पर वह लगाया जाता है यह अनिवार्य भुगतान होता है।

  • इसके अंतर्गत व्यक्तिगत करदाता, आयकर, वास्तविक संपत्ति कर, व्यक्तिगत संपत्ति कर सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिये सरकार को प्रत्यक्ष कर का भुगतान करता है।
  • निगम कर प्रतिभूति लेन-देन कर लाभांश वितरण कर सभी प्रत्यक्ष कर के उदाहरण है।
  • यह कर न्याय संगत और प्रगतिशीलता के आधार पर लगाये जाते हैं तथा यह उत्पादक प्रकृति के होते हैं, जो राष्ट्रीय आय और सम्पत्ति में वृद्धि करते है।