कारोबार को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत हित लाभ एजेंटों के हाथों में कर योग्य होते हैं, इसलिए लाभ एजेंटों तक अग्रसारित किया जाएगा।
क्या है प्रत्यक्ष करः यह वैसा कर है, जिसमें करापात और कराघात एक ही व्यक्ति पर पड़ता है अर्थात यह केवल उस व्यक्ति द्वारा दिया जाता है, जिस पर वह लगाया जाता है यह अनिवार्य भुगतान होता है।