प्रोजेक्ट उन्नति के तहत, 12 प्रमुख बंदरगाहों के लिए दक्षता और उत्पादकता के पीआई में सुधार करने के लिए वैश्विक बेंचमार्क को अपनाया गया। दक्षता सुधार के माध्यम से 100 से अधिक एम एम टीपीए क्षमता को अनलॉक करने के लिए 12 प्रमुख बंदरगाहों में लगभग 116 पहलों की पहचान की गई। जिसमें पोर्ट कनेक्टिविटी बढ़ान, पोर्ट के नेतृत्व वाले औद्योगिकीकरण की योजना तथा सागरमाला के तहत औद्योगिक और समुद्री क्लस्टर बनाने की योजना प्रमुख है।