कपड़ा उद्योग के लिए पी.एल.आई. योजना

मानव निर्मित फाइबर (MMF), ‘वस्त्र’ और ‘तकनीकी वस्त्रों’ (Technical Textiles) के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना आरम्भ की गई है।

  • कोई भी व्यक्ति या कंपनी जो मानव निर्मित फाइबर (MMF) और तकनीकी वस्त्र उत्पादों के उत्पादन के लिए आवश्यक संयंत्र, मशीनरी, उपकरण और सिविल कार्यों (भूमि और प्रशासनिक भवन लागत को छोड़कर) में न्यूनतम 300 करोड़ रुपये का निवेश करने का इच्छुक है, इस योजना में भाग लेने के लिए पात्र होगा।
  • केवल भारत में पंजीकृत कंपनियां ही इस योजना का लाभ ले सकती है। पीएलआई योजना वस्त्रों के ‘घरेलू विनिर्माण’ (Domestic Manfuacturing) को बढ़ावा देगी, और वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों को प्रतियोगी बनाएगी।
  • योजना के तहत शामिल किये गए तकनीकी वस्त्रों में बुलेटप्रूफ जैकेट, लड़ाकू विमान तथा पनडुब्बी में प्रयुक्त कपड़े, सुरक्षा एयरबैग (ैमबनतपजल ।पतइमहे) तथा अग्निरोधी कपड़े शामिल होंगे।