हाल ही में, प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ योगदान देने के लिए निजी क्षेत्रक से अपील की है। शिक्षा में निजी क्षेत्रक उस समय उपस्थित होता है, जब सरकार के पास सभी को शिक्षा सुलभ कराने के लिए सीमित संसाधन होते हैं।
भारत की शिक्षा व्यवस्था में निजी क्षेत्रक की भागीदारी की आवश्यकता
शिक्षा में निजी क्षेत्रक की अनुमति निजी वित्त पहल (PFI): सरकार लंबे समय के लिए अनुबंध कर सकती है। इसमें ऐसे मामले शामिल होते हैं, जिनमें प्रमुख शिक्षा संस्थानों का स्वामित्व अधिकार निजी क्षेत्रक के पास हो। फ्रैंचइजी के लिए अनुबंधः कुछ विशेष शिक्षा संबंधी परिसंपत्तियों में ही निजी क्षेत्रक को निवेश की अनुमति दी जा सकती है। |