अटल नवाचार उपलब्धिा संस्थान रैंकिंग

RIA, शिक्षा मंत्रालय (MoE) की एक पहल है। यह भारत के सभी प्रमुख उच्चतर शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित रूप से रैंक प्रदान करती है। यह रैंकिंग छात्रों और संकायों के बीच नवाचार, स्टार्टअप्स एवं उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों पर आधारित है।

  • इस वर्ष की रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर IIT बॉम्बे है। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु इस वर्ष छठे स्थान पर है।