न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड

मार्च, 2019 को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का अधिकारिक रूप से बंगलुरु में स्थापित किया गया, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की एक वाणिज्यिक शाखा है।

  • अंतरिक्ष के क्षेत्र में इसरो द्वारा की गई अनुसंधान और विकास गतिविधियों के व्यावसायिक उपयोग हेतु न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड को 100 करोड़ रुपए की अधिकृत शेयर पूंजी के साथ 6 मार्च, 2019 को लॉन्च किया गया है।
  • यह ‘एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन’ के बाद इसरो की दूसरी व्यावसायिक शाखा है। एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन को मुख्य रूप से वर्ष 1992 में इसरो के विदेशी उपग्रहों के वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सुविधा हेतु स्थापित किया गया था।

उद्देश्यः NSIL का उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों में उद्योग की भागीदारी को बढ़ाना है।

NSIL अंतरिक्ष से संबंधित सभी गतिविधियों को एक साथ लाएगा और संबंधित प्रौद्योगिकियों में निजी उद्यमशीलता का विकास करेगा।

टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मैकेनिज्म के माध्यम से SSLV (Small Space Launch Vehicle – SSLV) और PSLV का निर्माण और उत्पादन।

यह उभरती हुई वैश्विक वाणिज्यिक चेस्ट बाजार की मांग को भी पूरा करेगा, जिसमें उपग्रह निर्माण और उपग्रह-आधारित सेवाएं प्रदान करना शामिल हैं।