नागरिकों तथा व्यवसायियों को शासकीय सेवाएं प्रदान करने के कार्य में सुधार लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ई-शासन योजना आरंभ की गयी। इसका उद्देश ‘सभी सरकारी सेवाओं को सार्वजनिक सेवा प्रदाता केन्द्र के माध्यम से आम आदमी तक पहुंचाना और आम आदमी की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने लिए इन सेवाओं में कार्यकुशलता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना।
राष्ट्रीय ई-शासन योजना की क्रियान्वयन रणनीति