राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना, 2016

जून, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना-2016’ (NDMP) जारी की। देश में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय योजना तैयार की गई है। NDMP आपदा जोखिम घटाने के लिये प्रमुखतः सेंडाई फ्रेमवर्क में तय किये गए लक्ष्यों और प्राथमिकताओं के साथ तालमेल करता है।

  • योजना का विजन भारत को आपदा मुक्त बनाना, आपदा जोखिमों में पर्याप्त रूप से कमी लाना, जन-धन, आजीविका और संपदाओं (आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय) के नुकसान को कम करना है। इसके लिये प्रशासन के सभी स्तरों और साथ ही समुदायों की आपदाओं से निपटने की क्षमता को बढ़ाया गया है।