अक्टूबर 2017 में विधि आयोग ने अपनी 272वीं रिपोर्ट में देश में न्यायाधिकरण प्रणाली के कामकाज में सुधार के लिए विस्तृत प्रक्रियाओं को निर्धारित किया। विधि आयोग द्वारा न्यायाधीशों की अर्हता, न्यायाधिकरण के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति तथा उनके कार्यकाल के संबंध में अनुशंसा की गई। भारत में न्यायाधिकरण की शुरूआत स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा संविधान में अनुच्छेद 323A और 323B को अंतःस्थापित कर किया गया था।
सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार