करतारपुर कॉरिडोर

करतारपुर कॅरिडोर भारत के पंजाब राज्य में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले में स्थित पवित्र स्थल गुरुद्वार दरबार साहिब करतारपुर से जोड़ता है।

  • यह कॉरिडोर रावी नदी से होकर गुजरता है। गुरुद्वारा दरबार साहिब का निर्माण वर्ष 1921-1929 के मध्य पटियाला के महाराज द्वारा कराया गया था।
  • भारत ने जीरो प्वाइंट, इंटरनेशनल बाउंड्री, डेरा बाबा नानक पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संचालन के तौर-तरीकों पर 24 अक्टूबर 2019 को पाकिस्तान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 नवंबर 2018 को पूरे देश में और दुनिया भर में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिवस के ऐतिहासिक अवसर को भव्य और शानदार तरीके से मनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।