जनवरी, 2022 में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों के लिए भारत का पहला ‘जिला सुशासन सूचकांक (District Good Governance Index)’ जारी किया है। जिला सुशासन सूचकांक में शीर्ष 5 जिले हैं’- (1) जम्मू, (2) डोडा, (3) सांबा, (4) पुलवामा और (5) श्रीनगर।
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले
सूचकांक में निम्नलिखित क्षेत्रों से संकेतकों (Indicators) का उपयोग किया गया था
|