जुलाई 2021 में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर (World Wildlife Fund for Nature- WWF) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा ‘ए फ्यूचर फॉर ऑल- ए नीड फॉर ह्यूमन- वाइल्डलाइफ कोएग्जिस्टेंस’ (A Future for All-A Need for Human-Wildlife Coexistence) रिपोर्ट जारी की गई।
रिपोर्ट के प्रमुख तथ्य
इस रिपोर्ट के अनुसार, मानव-पशु संघर्ष (human-animal conflict) विश्व की सबसे प्रतिष्ठित प्रजातियों के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए मुख्य खतरों में से एक है।
भारत की स्थिति
|