छोटी कंपनियों, यात्रा और आतिथ्य प्रौद्योगिकी कंपनियों की मदद करने के लिए जून 2021 में ऑनलाइन बुकिंग कंपनियों एयरबीएनबी (Airbnb), ईजमायट्रिप (EsaeMyTrip), ओयो (OYO) और यात्रा (Yatra) ने एक नए उद्योग संघ ‘आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ’ (Confederation of Hospitality, Technology and Tourism Industry-CHATT) का गठन किया है।