RBI ने वर्ष 2021-22 के लिये एक द्वितीयक बाजार सरकारी प्रतिभूति (G-sec) अधिग्रहण कार्यक्रम या G-SAP 1.0 लागू करने का निर्णय लिया है। यह RBI की ‘खुली बाजार प्रक्रियाओं’ (OMOs) का हिस्सा है। इस कार्यक्रम के तहत RBI सरकारी प्रतिभूतियों (G-Secs) की खुली बाजार खरीद के विशिष्ट मूल्य का संचालन करेगा।
उद्देश्यः विभिन्न वित्तीय बाजार साधनों के मूल्य निर्धारण में सरकारी प्रतिभूति बाजार की केंद्रीय भूमिका को देखते हुए सरकारी प्रतिभूति बाजार में अस्थिरता से बचना। यह बॉण्ड बाजार सहभागियों को वित्त वर्ष 2021-22 में RBI के समर्थन की प्रतिबद्धता के संबंध में निश्चितता प्रदान करेगा।
‘यील्ड कर्व’
|