वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट- 2021

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट- 2021 (Global Tuberculosis Report- 2021) जारी की है।

  • यह रिपोर्ट वर्ष 2018 में तपेदिक पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च-स्तरीय बैठक में निर्धारित लक्ष्यों की दिशा में प्रगति प्रस्तुत करती है।

रिपोर्ट की प्रमुख बिंदुः COVID-19 महामारी ने आवश्यक टीबी सेवाएं प्रदान करने और टीबी रोग उन्मूलन के लक्ष्यों को प्रभावित किया है, हालांकि विश्व के कुछ देशों ने टीबी रोग उन्मूलन के लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहे हैं।

  • रिपोर्ट के अनुसार टीबी से पीड़ित लोगों की संख्या में वैश्विक गिरावट दर्ज की गई है, वर्ष 2019 में 7.1 मिलियन से घटकर 2020 में 5.8 मिलियन हो गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार टीबी के मामलों में कमी दर्ज करने वाले 16 देशों की हिस्सेदारी 93 फीसदी रही।
  • 2021 की रिपोर्ट में सात प्रमुख विषयों जैसे (1) COVID-19 महामारी और टीबी; (2) टीबी रोग का बोझ; (3) टीबी निदान और उपचार; (4) टीबी की रोकथाम; (5) टीबी निदान, उपचार और रोकथाम सेवाओं के लिए वित्त पोषण; (6) यूएचसी और टीबी निर्धारक; तथा (7) टीबी अनुसंधान और नवाचार के तहत विस्तारित किया गया है।

वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्ष 1997 से प्रत्येक वर्ष विश्व तपेदिक रिपोर्ट जारी करता है।
  • इसका उद्देश्य तपेदिक के निदान के लिये वैश्विक, क्षेत्रीय तथा देशों के स्तर पर व्यत्तफ़ की गईं प्रतिबद्धताओं और रणनीतियों के संदर्भ में व्यापक एवं अद्यतन मूल्यांकन करना है।

मास्को घोषणा

  • तपेदिक के उन्मूलन के लिये नवंबर 2017 में मास्को में विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा रूस के स्वास्थ्य मंत्रलय के सम्मिलित प्रयासों से पहली बार मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित हुई।
  • मास्को घोषणा में वर्ष 2030 तक तपेदिक उन्मूलन का वैश्विक लक्ष्य रखा गया है।


टीबी उन्मूलन रणनीति

दृष्टिकोण

टीबी मूक्त विश्व (टीबी से मृत्यु तथा संक्रमण को शुन्य स्तर पर करना)

लक्ष्य

टीबी महामारी का वैश्विक स्तर पर उन्मूलन

संकेतक

उपलब्धि हासिल करना

लक्ष्य प्राप्त करना

2020

2025

2030

2035

टीबी से होने वाली मौतों की कुल संख्या में कमी (2015 की तुलना में)

35%

75%

90%

95%

टीबी की संक्रमण दर में कमी करना (2015 की तुलना में)

20%

50%

80%

90%

टीबी प्रभावित परिवारों के लागत (2015 के स्तर पर)

0%

0%

0%

0%

टीबी प्रबंधन का सिद्धांत

  • निगरानी और मूल्यांकन के साथ सरकारी नेतृत्व और जवाबदेही
  • नागरिक समाज संगठनों और समुदायों के साथ मजबूत गठबंधन
  • मानव अधिकारों, नैतिकता और समानता का संरक्षण और संवर्धन
  • वैश्विक सहयोग के साथ देश स्तर पर रणनीति और लक्ष्यों का अनुकूलन

स्तंभ और घटक

1. एकीकृत, रोगी-केंद्रित देखभाल और रोकथाम

  • सार्वभौमिक दवा-संवेदनशीलता परीक्षण तथा संपर्कों और उच्च जोखिम वाले समूहों की व्यवस्थित जांच सहित टीबी का शीघ्र निदान
  • दवा प्रतिरोधी टीबी सहित टीबी से ग्रसित सभी लोगों का उपचार और रोगी सहायता
  • सहयोगी टीबी/एचआईवी गतिविधियां, और सहवर्ती रोगों का प्रबंधन
  • उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों का निवारक उपचार और टीबी के खिलाफ टीकाकरण

2. साहसिक नीतियां और सहायक प्रणालियां

  • टीबी की देखभाल और रोकथाम के लिए पर्याप्त संसाधनों के साथ राजनीतिक प्रतिबद्धता
  • समुदायों, नागरिक समाज संगठनों और सार्वजनिक तथा निजी देखभाल प्रदाताओं की भागीदारी
  • सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज नीति और मामले की अधिसूचना, महत्वपूर्ण पंजीकरण, दवाओं की गुणवत्ता एवं तर्कसंगत उपयोग तथा संक्रमण नियंत्रण के लिए नियामक ढांचे
  • सामाजिक सुरक्षा, गरीबी उन्मूलन और टीबी के अन्य निर्धारकों पर कार्रवाई

3. गहन अनुसंधान और नवाचार

  • नए उपकरणों, हस्तक्षेपों और रणनीतियों की खोज, विकास और तेजी से आगे बढ़ना
  • कार्यान्वयन और प्रभाव को अनुकूलित करने और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान