भारतीय साधारण बीमा निगम

भारतीय साधारण बीमा निगम (General Insurance Corporation of India) भारत के घरेलू पुनर्बीमा बाजार की एकमात्र कम्पनी है। इसका पंजीकृत कार्यालय और मुख्यालय मुंबई में है। भारत में पूरे साधारण बीमा व्यवसाय को, साधारण बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम 1972 के अधीन राष्ट्रीयकृत किया गया था।

  • भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आनंद मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसक अपूर्ण रूप आत्मनिर्भर एजेंट न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लिकेशन है। यह एलआईसी में नई व्यावसायिक प्रक्रियाओं को नया आयाम प्रदान करेगा तथा प्रक्रिया को डिजिटल तथा पेपरलेस बनाने में योगदान देगा।