इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation-OIC) की स्थापना 1969 को रबात में हुई थी।
इस्लामिक सहयोग संगठन और भारत
पिछले कुछ वर्षों में भारत ने लगातार इस्लामिक देशों खासकर सऊदी अरब, ओमान, कतर और UAE के साथ अपने संबंधों में सुधार किया है। यदि भारत इस संगठन में शामिल होता है तो उसकी पश्चिम एशिया में पकड़ मजबूत होगी।
कश्मीर कांटेक्ट ग्रुपः OIC संगठन के सभी 57 सदस्य मुस्लिम देशों का एक ‘कश्मीर कॉन्टेक्ट ग्रुप है और इस ग्रुप पर पूरी तरह से पाकिस्तान का कब्जा है तथा यह भारत के कश्मीर नीति पर पाकिस्तान का समर्थन करता है जबकि पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद पर खुलकर अपना मत प्रकट नहीं कर पाता है।