ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2021 (Energy Transition Index- 2021) को ‘विश्व आर्थिक मंच’ (World Economic Forum-WEF) द्वारा जारी किया गया है।
‘विश्व आर्थिक मंच’ ने 115 देशों को शामिल किया है।
इस सूचकांक में 115 देशों की सूची में भारत को 87वां स्थान प्राप्त हुआ है।
सूचकांक में स्वीडन पहले स्थान पर जबकि नार्वे और डेनमार्क क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
ऊर्जा संक्रमण सूचकांक- 2021 में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पश्चिमी और उत्तरी यूरोप के ही देश हैं। ऊर्जा संक्रमण सूचकांक को प्रतिवर्ष ‘विश्व आर्थिक मंच’ द्वारा जारी किया जाता है।