ऊर्जा संक्रमण सूचकांक- 2021

ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2021 (Energy Transition Index- 2021) को ‘विश्व आर्थिक मंच’ (World Economic Forum-WEF) द्वारा जारी किया गया है।

  • ‘विश्व आर्थिक मंच’ ने 115 देशों को शामिल किया है।
  • इस सूचकांक में 115 देशों की सूची में भारत को 87वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूचकांक में स्वीडन पहले स्थान पर जबकि नार्वे और डेनमार्क क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
  • ऊर्जा संक्रमण सूचकांक- 2021 में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पश्चिमी और उत्तरी यूरोप के ही देश हैं। ऊर्जा संक्रमण सूचकांक को प्रतिवर्ष ‘विश्व आर्थिक मंच’ द्वारा जारी किया जाता है।