एनर्जी मॉडलिंग फ़ोरम

नीति आयोग द्वारा इंडिया एनर्जी मॉडलिंग फोरम की संचालक संरचना (Governing Structure) की घोषणा की गई है। यह अमेरिका-भारत रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी के तहत नीति आयोग तथा यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यू.एस.ए.आई.डी.) द्वारा सस्टेनेबल ग्रोथ पिलर (Sustainable Growth Pillar) की बैठक के दौरान सयुंक्त रूप से इंडिया एनर्जी मॉडलिंग फोरम (IEMF) का गठन किया गया था।

  • इसकी संरचना में एक अंतर-मंत्रालयी समिति (Inter-ministerial Committee) और एक संचालन समिति (steering Committee) शामिल होगी।
  • अंतर-मंत्रालयी समिति की बैठक नीति आयोग द्वारा बुलाई जाएगी तथा इसकी अध्यक्षता नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वर्तमान में अमिताभ कांत) द्वारा की जाएगी।
  • इस समिति में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति अध्ययन तथा मॉडलिंग गतिविधियों की समीक्षा करेगी।