नीति आयोग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सहयोग से ‘भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) आधारित भारत का ऊर्जा मानचित्र’ तैयार किया है।
नीति आयोग यह मानचित्र भारत सरकार के ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों; कोयला मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय आदि के साथ मिलकर तैयार करता है।
यह मानचित्र भारत में नवीकरणीय एवं गैर-नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों, तेल एवं गैस के अनुप्रवाह क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता, जीवाश्म ईंधन और अन्य ऊर्जा परिसंपत्तियों के स्थानिक और गैर-स्थानिक डेटा का दृश्यीकरण प्रस्तुत करता है। साथ ही, यह 27 विषयगत श्रेणियों के माध्यम से अक्षय ऊर्जा विद्युत संयंत्रों और अक्षय ऊर्जा संसाधन क्षमता आदि पर जिले-वार डेटा प्रस्तुत करता है।
यह मानचित्र संसाधनों की भू-स्थानिक योजना, जैसे- आगामी सौर पार्कों, कोयला ब्लॉक्स, कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के लिये बुनियादी ढांचा परियोजना तथा ऊर्जा व्यवधानों के आपदा प्रबंधन एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिये अत्यंत उपयोगी है।
जी-आई-एस- आधारित मानचित्रण पर्यावरण संरक्षण उपायों, ऊर्जा एवं सड़क परिवहन राजमार्ग के विभिन्न गलियारों सहित बुनियादी ढांचे की योजना पर अंतर-राज्य समन्वय में भी सहायक होगा।