डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (संशोधन) अधिनियम 2021

13 अगस्त, 2021 को डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (संशोधन) विधेयक, 2021 [Deposit insurance and credit guarantee corporation (Amendement) bill, 2021] के तहत जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम अधिनियम 1961 1961 (Deposit Insurance And Credit Guarantee Corporation, 1961) में संशोधन किया गया है।

  • अधिनियम के अंतर्गत बैंकों और वित्तीय संस्थानों के बैंक जमा और गारंटी क्रेडिट पर बीमा देने हेतु कॉरपोरेशन की स्थापना की गई थी।