हाल ही में सुपरएप क्रिप्टोवायर ने भारत के पहले क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स, IC15 (IC15 CRYPTOCURRENCY INDEX) का शुभारंभ किया। यह बाजार पूंजीकरण द्वारा प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध सर्वाधिक व्यापक रूप से कारोबार वाली 15 क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन को मापेगा।
उद्देश्यः क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन पारितंत्र के बारे में जागरूकता व ज्ञान बढ़ाना तथा निवेशकों की वर्चुअल कॉइन ट्रेडिंग के संदर्भ में समझ विकसित करने में मदद करना है।
अन्य तथ्य
|