मई 2021 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्यांगजनों (PwDs) के पुनर्वास पर 6 माह के लिए समुदाय आधारित समावेशी विकास (Community Based InclusiIIIe DeIIIelopment: CBID) कार्यक्रम आरंभ किया है।
कार्यक्रम का उद्देश्यः सामुदायिक स्तर पर ऐसे कार्यकर्ताओं का एक समूह सृजित करना है, जो जमीनी स्तर पर पुनर्वास कार्य से जुड़े हों। ये कार्यकर्ता, विभिन्न प्रकार की निःशक्तता के मामलों के प्रबंधन तथा समाज में दिव्यांगजनों के समावेशन हेतु आशा (ASHA) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम की विशेषताएं: इस कार्यक्रम को इन कार्यकर्ताओं के मध्य योग्यता-आधारित ज्ञान और कौशल सृजन करने के लिए अभिकल्पित किया गया है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की क्षमता बढ़ा सकें।