भारत गौरव योजना

भारतीय रेलवे ने पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरू की है। भारत गौरव योजना (Bharat Gaurav Scheme) के तहत निजी कंपनियां थीम सर्किट के आधार पर ट्रेनें चला सकेंगी।

  • ये नियमित ट्रेनें नहीं हैं जो एक समय सारिणी के अनुसार चलेंगी बल्कि आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा चलाई जा रही रामायण एक्सप्रेस की तर्ज पर संचालित की जाएंगी।
  • थीम आधारित टूरिस्ट सर्किट ट्रेनों के तहत इसकी घोषणा की गई। इन ट्रेनों को थीम आधारित सर्किट में निजी भागीदारों और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा चलायी जाएगी (जैसे गुरु कृपा जैसी उन ट्रेनों से है जिनका संचालन गुरु नानक से संबंधित सभी स्थानों पर किया जाता है या रामायण थीम वाली ट्रेनें भगवान राम से संबंधित स्थानों के लिये संचालित हैं।)
  • सोसाइटी, ट्रस्ट, और यहां तक कि राज्य सरकारों से इन ट्रेनों को लेने के लिये कोई भी आवेदन कर सकता है और उन्हें थीम आधारित विशेष पर्यटन सर्किट पर संचालित किया जा सकता है।

योजना के लाभः ये ट्रेनें भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व भव्य ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन कराने के विजन को साकार करने में सहायता करेंगी। इससे भारत की व्यापक पर्यटन संभावनाओं के दोहन में भी मदद मिलेगी।

  • भारत गौरव योजना के मानदंड हैं कि ऑपरेटर को दर्शनीय स्थलों की यात्रा, स्थानीय परिवहन (टैक्सी आदि), भोजन, जहाज पर मनोरंजन, स्टॉपओवर स्थानों पर होटल आदि की पेशकश करनी होगी।