योजना आयोग द्वारा बेरोजगारी के अनुमान के संबंध में नियुक्त भगवती कमेटी (1973) ने बेरोजगारी के माप के लिए सामान्य स्थिति, चालू साप्ताहिक स्थिति तथा चालू दैनिक स्थिति की संस्तुति की।
NSSO व्यक्ति की गतिविधियों की स्थिति को वर्गीकृत करने के लिए विभिन्न संदर्भ अवधि के आधार पर रोजगार और बेरोजगारी के 3 अलग-अलग अनुमानों का उपयोग करता है। वे निम्नलिखित हैः