केंद्र सरकार ने 2017 में आम आदमी बीमा योजना (एएबीवाई) की सामाजिक सुरक्षा योजना को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के साथ जोड़ दिया है, ताकि असंगठित श्रमिकों के समूह को बीमा कवर प्रदान किया जा सके।
व्यापारियों, दुकानदारों और स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (पूर्व में इसका नाम प्रधानमंत्री कर्मयोगी था) का शुभारंभ किया गया था। इस योजना की पात्रता और अन्य बातें पीएम-एसवाईएमो योजना के समान हैं।