मार्च 2021 में भारतीय और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडलों ने ढ़ाई से अधिक वर्षों के उपरांत स्थायी सिंधु आयोग की 116वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न की।
पहले दिन की बैठक पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (23 मार्च, 1940 के लाहौर संकल्प की स्मृति में) के साथ संपन्न की गई। PIC की 115वीं बैठक का आयोजन अगस्त 2018 में लाहौर में किया गया था।
स्थायी सिंधु आयोग
यह भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों का एक द्विपक्षीय आयोग है, जिसे सिन्धु जल संधि (वर्ष 1960) के कार्यान्वयन और लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु बनाया गया था।
सिंधु जल संधि के अनुसार, आयोग वर्ष में कम-से-कम एक बार नियमित तौर पर भारत और पाकिस्तान में बैठक करेगा।
आयोग के कार्य
नदियों के जल के विकास से संबंधित दोनों देशों की सरकारों की किसी भी समस्या का अध्ययन करना और रिपोर्ट देना।
जल बंटवारे को लेकर उत्पन्न विवादों का समाधान करना।
प्रत्येक पांच वर्षों में एक बार नदियों का निरीक्षण करने हेतु एक सामान्य दौरा करना।
संधि के प्रावधानों के कार्यान्वयन हेतु आवश्यक कदम उठाना।