हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme - UNEP) ने उत्सर्जन अंतराल रिपोर्ट 2019 (Emission Gap Report 2019) प्रकाशित की। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में वैश्विक ग्रीनहाउस गैसों (Green House Gsaes-GHG) के उत्सर्जन में प्रतिवर्ष 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है एवं 2018 में कुल वैश्विक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन 55.3 गीगाटन कार्बन डाइऑक्साइड के समतुल्य हो गया है।
प्रकाश प्रदूषण
|
प्रमुख तथ्य
यदि वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में वर्ष 2020-30 के दौरान प्रतिवर्ष 7.6 प्रतिशत की कमी नहीं की गई, तो विश्व पेरिस समझौते के तहत किये 1.5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेगा।