उज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) का लक्ष्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का वित्तीय सुधार एवं पुनरुत्थान सुनिश्चित करना है।
उदय अतीत तथा भविष्य की संभावित समस्याओं के स्थायी समाधान के जरिये एक गतिशील एवं कारगर डिस्कॉम के उद्भव का भरोसा दिलाती है। यह डिस्कॉम कंपनियों को नुकसान से उबरने के लिए अधिकार संपन्न करती है। इसके लिए चार पहलें की गई हैं: (1) डिस्काम की संचालनगत कुशलताओं को बेहतर बनाना, (2) बिजली की लागत में कमी, (3) डिस्कॉम कंपनियों की ब्याज लागत में कमी एवं (4) राज्य वित्त के साथ समन्वय के जरिये डिस्कॉम कंपनियों पर वित्तीय अनुशासन लागू करना।
अब तक 32 राज्य / संघ राज्य क्षेत्र इस योजना में शामिल हो गए हैं। लक्षद्वीप 28 फरवरी, 2018 को इस योजना में शामिल हो गया।
भारतीय रिजर्व बैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्यों का बकाया ऋण पिछले पांच वर्षों में उनके संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद का 25% हो गया है। भारत के राज्यों का कुल ऋण बोझ वित्त वर्ष 2020 के अंत तक 52.58 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष 2018-19 से 11.5% की वृद्धि है।