विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष नीति, 2013

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष नीति सार्वजनिक और निजी, दोनों क्षेत्रों के भारतीय वैज्ञानिकों को संदेश देती है कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष को लोगों के त्वरित, सतत और समावेशी विकास पर ध्यान देना चाहिए। ‘‘यह नीति लोगों के लिए है और लोग इस नीति के लिए हैं।’’

उद्देश्य

  • प्रतिभाशाली युवाओं के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष में कॅरियर को आकर्षक बनाना।
  • विज्ञान के कुछ अग्रणी क्षेत्रों में वैश्विक नेतृत्व हासिल करने के लिए अनुसंधान और विकास का विश्व स्तरीय ढांचा स्थापित करना।
  • 2020 तक भारत को विश्व के पांच वैश्विक वैज्ञानिक शक्तियों में शामिल करना।