प्रशांत दशकीय दोलन (PDO) प्रशांत महासागरीय समुद्री सतह के तापमान में चक्रीय भिन्नता को दर्शाता है। यह प्रकृति में एल नीनो दक्षिणी दोलन (ENSO) के समान ‘प्रशांत महासागरीय जलवायु परिवर्तनशीलता’ का एक प्रतिरूप है; हालांकि ईएनएसओ के विपरीत यह काफी अधिक समय बाद परिवर्तित होता है।